Take a fresh look at your lifestyle.

वाह! पूर्व ब्लाक प्रमुख चला था सूरमाओं का इतिहास दोहराने, लगा दुष्कर्म आरोप

130

• पहले ही मुलाकात में प्रमुख ने अपने व्यवसाय में पार्टनर बनने का दिया ऑफर

• जब महिला से नहीं बनी बात तो पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने पिलाई शराब

• प्रमुख से जन्मदिन की पार्टी में महिला से हुई थी मुलाकात

गाजीपुर : इतिहास गवाह है धन की हवस और अय्याशी का चस्का बड़े-बड़े सूरमाओं को खाक में मिला दिया तो भला एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख की क्या विसात है। सूरमाओं के इतिहास को दोहराने निकले पूर्व ब्लाक प्रमुख राजीव किरन को भारी पड़ गया। वाराणसी जिले के चेतगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने शनिवार को बड़ागांव थाने में दुष्कर्म और धमकाने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है। केस दर्ज कराने के लिए पीड़िता पुलिस आयुक्त के कार्यालय में साढ़े चार घंटे बैठी रही। जिसके बाद पुलिस आयुक्त के निर्देश पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। कहा जाता है कि समय कब पलटी मार जाए उसका कोई ठिकाना नहीं है। हमेशा समय के साथ चलने वाला ही समय के कुचक्र से बच सकता है।

पीड़िता के अनुसार, 16 दिसंबर 2023 को जन्मदिन की एक पार्टी में उनकी मुलाकात हरहुआ स्थित अवध पैराडाइज अपार्टमेंट में रहने वाले राजीव किरन से हुई थी। मुलाकात कराने वालों के माध्यम से ही राजीव ने उनका मोबाइल नंबर ले लिया और मैसेज करना शुरू किया। इसके बाद पीछा करना शुरू किया और उन्हें अपने व्यवसाय में पार्टनर बनाने का ऑफर दिया।

21 दिसंबर 2023 को राजीव किरन ने एक बार फिर उनका पीछा किया और शिवपुर तक आया। शिवपुर में उसने अपना फ्लैट दिखाने और भाजपा के आगामी कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा करने की बात कही। फ्लैट में जाने पर राजीव किरन ने उन्हें शराब पीने के लिए मजबूर किया। विरोध करने के बाद भी जबरन शराब पिलाई और फिर दुष्कर्म किया।

पीड़िता ने कहा कि होश आने पर उन्होंने राजीव की करतूत का विरोध किया तो उसने परिणाम भुगतने की धमकी दी। वह इतना डर गई थी कि शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। किसी तरह से वह हिम्मत जुटाकर वह पुलिस आयुक्त से शिकायत की। इस संबंध में पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने बताया कि तहरीर के आधार पर बड़ागांव थाने में मुकदमा दर्ज करा कर जांच शुरू करा दी गई है।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

en_USEnglish